राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार की मानें तो एग्ज़िट पोल सिर्फ़ नौटंकी हैं? पवार ने ना सिर्फ़ एग्ज़िट पोल पर सवाल उठाए हैं बल्कि पूरे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की भूमिका पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पीछे बड़ी शक्तियाँ खड़ी हैं जिसकी वजह से वे एक अलग प्रकार की ही बात करते हैं, लेकिन दो दिन बाद सच सामने आ जाएगा। 
पवार कहते हैं कि इस प्रकार के एग्ज़िट पोल लोगों की चिंता बढ़ा देते हैं। इसके पीछे कारण यह है कि ज़मीनी स्तर पर जो हक़ीक़त है उसके ख़िलाफ़ जब कोई तसवीर दिखाई जाती है तो इस प्रकार के विचार आने स्वाभाविक हैं कि हम किस दिशा में जा रहे थे और अचानक यह कौन सा रास्ता आ गया।