क्या कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा की कुर्सी जाने वाली है। क्या बीजेपी आलाकमान उनसे ख़फ़ा हो चुका है। यह सवाल अचानक ही कर्नाटक की सियासत में खड़ा नहीं हुआ है। कर्नाटक में ताक़तवर माने जाने वाले लिंगायत समुदाय के धर्मगुरुओं की ओर से यह राजनीतिक संदेश दिया गया है कि बीजेपी आलाकमान येदियुरप्पा को हटाने के बारे में कोई निर्णय न करे।
क्या येदियुरप्पा की कुर्सी जाएगी या फिर झुकेगा बीजेपी आलाकमान?
- कर्नाटक
- |
- |
- 24 Sep, 2019
लिंगायत समुदाय के धर्मगुरुओं की ओर से बीजेपी को चेताया गया है कि पार्टी आलाकमान येदियुरप्पा को हटाने के बारे में कोई निर्णय न करे।

अंग्रेजी अख़बार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के मुताबिक़, कर्नाटक की बीजेपी सरकार की ओर से हाल ही में आयोजित किये गये एक कार्यक्रम में लिंगायत समुदाय के कई प्रभावशाली संतों ने येदियुरप्पा के कामकाज की प्रशंसा की और कहा कि येदियुरप्पा ने जितना काम लिंगायत समुदाय के पवित्र शहर बसवाकल्याण के लिए किया है, उतना किसी ने नहीं किया। इस दौरान संतों ने चेताया कि अगर येदियुरप्पा को सीएम की कुर्सी से हटाया जाता है तो वे इसका पुरजोर विरोध करेंगे।