हिजाब को चुनौती देने वाली कर्नाटक की 6 में से 3 छात्राओं को उड्डुपी के कॉलेज में आज प्रेक्टिकल एग्जाम देने से रोक दिया गया। सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। तीनों छात्राएं उडुपी के सरकारी महिला पीयू कॉलेज की हैं। इनकी प्रेक्टिकल परीक्षा आज हो रही है।




सभी छात्राएं 12वीं क्लास में साइंस स्ट्रीम में पढ़ रही हैं।
जिन छात्राओं को आज एंट्री देने से रोका गया, उनमें से एक ने मीडिया को बताया कि मैं अपनी प्रेक्टिकल बुक जमा करने और फिजिक्स की प्रेक्टिकल परीक्षा में हिस्सा लेने कॉलेज गई थी, लेकिन वहां लेक्चरर ने मुझसे कहा कि वह मेरी प्रेक्टिकल कॉपी तभी स्वीकार करेंगी जब मैं हिजाब हटा दूंगी। फिर लेक्चरर ने मुझे प्रिंसिपल के दफ्तर में भेज दिया। जहां प्रिंसिपल ने मुझे पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की धमकी दी।