दक्षिण कश्मीर में कुलगाम ज़िले के गोपालपोरा इलाक़े में मंगलवार को आतंकवादियों ने एक प्रवासी कश्मीरी महिला को गोली मार दी। बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि महिला स्कूल की शिक्षिका थीं और जम्मू संभाग के सांबा की रहने वाली थीं। जिस इलाक़े में हमला हुआ, वहां सुरक्षा बलों को भेजा गया है।
जम्मू-कश्मीर में शिक्षिका को आतंकवादियों ने मार डाला
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 31 May, 2022
जम्मू कश्मीर में फिर से अल्पसंख्यक समुदाय की महिला को निशाना बनाया गया है। जानिए, आतंकवादियों द्वारा गोली मारी गई महिला कौन थीं।

कश्मीर ज़ोन पुलिस ने कहा था, 'कुलगाम आतंकी हमले में महिला शिक्षिका, एक हिंदू और सांबा की निवासी घायल हो गईं। इस भीषण आतंकवादी अपराध में शामिल आतंकवादियों की जल्द ही पहचान कर उन्हें निष्प्रभावी कर दिया जाएगा।'