दक्षिण कश्मीर में कुलगाम ज़िले के गोपालपोरा इलाक़े में मंगलवार को आतंकवादियों ने एक प्रवासी कश्मीरी महिला को गोली मार दी। बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि महिला स्कूल की शिक्षिका थीं और जम्मू संभाग के सांबा की रहने वाली थीं। जिस इलाक़े में हमला हुआ, वहां सुरक्षा बलों को भेजा गया है।
कश्मीर ज़ोन पुलिस ने कहा था, 'कुलगाम आतंकी हमले में महिला शिक्षिका, एक हिंदू और सांबा की निवासी घायल हो गईं। इस भीषण आतंकवादी अपराध में शामिल आतंकवादियों की जल्द ही पहचान कर उन्हें निष्प्रभावी कर दिया जाएगा।'
#KulgamTerrorIncidentUpdate: Injured lady teacher, a #Hindu & resident of Samba (Jammu division) #succumbed to her injuries. #Terrorists involved in this #gruesome #terror crime will be soon identified & neutralised.@JmuKmrPolice https://t.co/8rZR3dMmLY
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) May 31, 2022
यह आतंकवादी घटना घटना कुलगाम के गोपालपोरा इलाक़े के एक हाई स्कूल में हुई। इलाक़े की घेराबंदी कर दी गई है।
निशाना बनाकर की गई हत्याओं के बढ़ते मामलों के बीच पुलिस और सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं। पुलिस ने कहा है कि इससे पहले आज पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। उनके अनुसार, मारे गए आतंकवादियों में से एक आम नागरिक की हत्याओं में शामिल था।
Very sad. This is yet another targeted killing in a long list of recent attacks directed at unarmed civilians. Words of condemnation & condolence ring hollow as do the assurances of the government that they will not rest till situation normalises. May the deceased rest in peace. https://t.co/jRVV7NGToL
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 31, 2022
पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है, 'कश्मीर के सामान्य होने के बारे में भारत सरकार के नकली दावों के बावजूद यह साफ़ है कि लक्षित नागरिक हत्याएं बढ़ रही हैं और यह चिंता का एक गहरा कारण है। कायरता के इस कृत्य की निंदा करें, जो दुखद है कि बीजेपी द्वारा फैलाए गए जहरीली मुसलिम विरोधी नैरेटिव का इस्तेमाल करता है।'
Despite GOIs fake claims about Kashmir being normal its obvious that targeted civilian killings are on the rise & a deep cause of concern. Condemn this act of cowardice which sadly plays into the vicious anti muslim narrative spun by BJP. https://t.co/3TK6rxXu6S
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) May 31, 2022
अपनी राय बतायें