दक्षिण कश्मीर में कुलगाम ज़िले के गोपालपोरा इलाक़े में मंगलवार को आतंकवादियों ने एक प्रवासी कश्मीरी महिला को गोली मार दी। बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि महिला स्कूल की शिक्षिका थीं और जम्मू संभाग के सांबा की रहने वाली थीं। जिस इलाक़े में हमला हुआ, वहां सुरक्षा बलों को भेजा गया है।