जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाये एक महीना होने वाला है लेकिन वहाँ वास्तव में क्या हालात हैं, कोई नहीं जानता। क्योंकि हर हफ़्ते राज्यपाल सत्यपाल मलिक प्रेस के सामने आते हैं और दावा करते हैं कि हालात सामान्य हैं और मीडिया का एक वर्ग उनकी बातों को इस तरह दिखाता है कि देश के बाक़ी हिस्सों के लोगों को भी इस बात का भरोसा हो जाता है कि हाँ कश्मीर के हालात सामान्य हैं।
लाशें न मिलने का यह मतलब नहीं कि कश्मीर में हालात सामान्य हैं: मेयर, श्रीनगर
- जम्मू-कश्मीर
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 3 Sep, 2019
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाये एक महीना होने वाला है लेकिन वहाँ वास्तव में क्या हालात हैं, कोई नहीं जानता।

लेकिन अगर कश्मीर का कोई नागरिक कहे कि राज्यपाल का दावा झूठा है तो क्या होगा और अगर वह व्यक्ति कश्मीर की राजधानी का मेयर हो तो क्या तब भी हालात सामान्य होने की बात को रटा जाएगा। श्रीनगर के मेयर ने हालात सामान्य होने के राज्यपाल के दावों को हवा में उड़ा दिया है।
- junaid azim mattu