प्रधानमंत्री मोदी की गुरुवार को श्रीनगर में होने वाली रैली विवादों में आ गई है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि जम्मू कश्मीर प्रशासन ने प्रधानमंत्री की रैली के लिए हजारों कर्मचारियों को रैली में शामिल होने के लिए कहा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि यह ऐच्छिक नहीं, बल्कि कर्मचारियों के लिए अनिवार्य किया गया है। कार्यक्रम में शामिल नहीं होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।