जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती तालिबान के कब्जे वाले अफ़ग़ानिस्तान के हालात और जम्मू कश्मीर के अनुच्छेद 370 को लेकर दिए बयान पर विवादों में फँस गई हैं। उन्होंने बीजेपी नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को अफ़ग़ानिस्तान की स्थिति से सबक़ लेने को चेताया और जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बहाल करने का आग्रह किया। पूर्व मुख्यमंत्री इस तरफ़ इशारा कर रही थीं कि अमेरिका जैसे ताक़तवर देश को भी तालिबान के सामने पीछे हटना पड़ा और बातचीत करनी पड़ी है। उनके इस बयान पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है।
महबूबा ने जम्मू कश्मीर के संदर्भ में अफ़ग़ान का ज़िक्र किया, विवाद हुआ
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 22 Aug, 2021
महबूबा मुफ्ती ने अफ़ग़ानिस्तान के हालात और जम्मू कश्मीर के अनुच्छेद 370 को लेकर दिए बयान को लेकर विवादों में फँस गई हैं। उनके इस बयान पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है।

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'महाशक्ति अमेरिका को अपना बोरिया बिस्तर समेटकर भागना पड़ा। आपके पास अभी भी जम्मू-कश्मीर में एक संवाद प्रक्रिया शुरू करने का अवसर है जैसे वाजपेयी के पास था। जम्मू-कश्मीर की पहचान को अवैध रूप से छीनने व असंवैधानिक रूप से जम्मू-कश्मीर का विभाजन करने की अपनी ग़लती को सुधारें, अन्यथा बहुत देर हो जाएगी।' पूर्व मुख्यमंत्री शनिवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम ज़िले में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थीं।