कांग्रेस के लिए एक और राज्य से परेशान करने वाली ख़बर आई है। जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के 20 वरिष्ठ नेताओं ने बुधवार को पार्टी को अलविदा कह दिया है। इनमें चार पूर्व मंत्री और तीन पूर्व विधायक भी शामिल हैं। इन नेताओं का कहना है कि उनकी बातों को नहीं सुना गया। इनके निशाने पर जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष ग़ुलाम अहमद मीर रहे।
जम्मू-कश्मीर: कांग्रेस को बड़ा झटका, आज़ाद गुट के 20 नेताओं ने छोड़ी पार्टी
- जम्मू-कश्मीर
- |
- |
- 17 Nov, 2021
कांग्रेस को जम्मू-कश्मीर में भी झटका लगा है। G-23 के नेता ग़ुलाम नबी आज़ाद के समर्थक नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है।

पार्टी छोड़ने वाले पूर्व मंत्रियों में जीएम सरूरी, जुगल किशोर, विकार रसूल और डॉ. मनोहर लाल शामिल हैं। सभी नेताओं ने अपना इस्तीफ़ा पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को भेज दिया है।