जम्मू कश्मीर में बुधवार को दूसरे चरण की 26 सीटों के लिए मतदान शुरू हो चुका है। इस चरण में मतदान करने वाली 15 सीटों में से अधिकांश सीटें कश्मीर घाटी में हैं, शेष 11 सीटें जम्मू में हैं। 26 में से नौ अनुसूचित जनजाति-आरक्षित सीटें हैं - बुद्धल, गुलाबगढ़, मेंढर, राजौरी, सुरनकोट, थन्नामंडी और कंगन। इनमें से कंगन कश्मीर घाटी में आती है।