जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने छह महीने बाद जम्मू के कुछ हिस्सों में मोबाइल इंटरनेट को चालू करने की अनुमति दे दी है। इसके अलावा होटलों में, परिवहन से संबंधित व्यवसाय में भी ब्राडबैंड इंटरनेट के इस्तेमाल की अनुमति दी गई है। गृह विभाग की ओर से जारी किये गये तीन पेज के आदेश में कहा गया है कि कश्मीर में 400 अतिरिक्त इंटरनेट कियोस्क लगाये जाएंगे। यह भी कहा गया है कि इंटरनेट सर्विस देने वाली कंपनियां सभी ज़रूरी सेवाओं जैसे अस्पताल, बैंकों और सरकारी ऑफ़िसों में भी ब्राडबैंड सेवा उपलब्ध कराएंगी।
छह महीने बाद जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाक़ों में इंटरनेट सेवा शुरू
- जम्मू-कश्मीर
- |
- |
- 15 Jan, 2020
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने छह महीने बाद जम्मू के कुछ हिस्सों में मोबाइल इंटरनेट को चालू करने की अनुमति दे दी है।
