अपने बयानों के कारण अक्सर विवादों में रहने वाले कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने एक और विवादित बयान दे दिया है। अय्यर नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ दिल्ली के शाहीन बाग़ में चल रहे धरने में शामिल होने पहुंचे थे।
शाहीन बाग़ में 15 दिसंबर, 2019 से महिलाएँ नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध में धरने पर बैठी हैं। हर दिन कई राजनीतिक दलों के नेता, सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता इस धरने में शामिल होकर उन्हें समर्थन देते हैं। अय्यर भी मंगलवार को धरने में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने इस क़ानून के ख़िलाफ़ धरना दे रही महिलाओं की हौसला अफ़जाई की और इस क़ानून की आलोचना करते हुए कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से उन लोगों को किसी भी तरह की मदद देने के लिए तैयार हैं।
अय्यर ने आगे कहा, ‘जो भी क़ुर्बानियां देनी हों, उसमें मैं भी शामिल होने के लिए तैयार हूं। देखें कि किसका हाथ मजबूत है, हमारा या उस क़ातिल का।’ हालाँकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन इसे लेकर विवाद हो गया है।
#WATCH Congress leader Mani Shankar Aiyar at the protest against #CAA & #NRC, in Delhi's Shaheen Bagh: Jo bhi qurbaniyan deni hon, usme main bhi shaamil hone ke liye tayaar hun. Ab dekhein ki kiska hath mazboot hai, hamara ya uss kaatil ka? pic.twitter.com/ojV4QU9dMs
— ANI (@ANI) January 14, 2020
Pakistan's Official Representative in India, Sri Mani Shankar Aiyar joins protests against #CAA in Shaheen Bagh, Delhi.
— BJP Karnataka (@BJP4Karnataka) January 14, 2020
It appears that @INCIndia has unleashed its Brahmastra against PM @narendramodi 😂😂😂.#IndiaSupportsCAA pic.twitter.com/A86ey5VLEs
'चायवाला' और 'नीच आदमी'
अय्यर का विवादों से पुराना नाता रहा है। 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'चायवाला' कहा था। अय्यर ने कहा था कि अगर मोदी एआईसीसी की बैठकों में चाय बेचेंगे तो वह उनका स्वागत करेंगे। 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले भी अय्यर के एक बयान को लेकर विवाद हुआ था, तब उन्होंने नरेंद्र मोदी को 'नीच आदमी' कहा था। अय्यर ने कहा था, ‘यह आदमी बहुत नीच किस्म का आदमी है, इसमें कोई सभ्यता नहीं है। ऐसे मौक़े पर इस किस्म की गंदी राजनीति करने की क्या आवश्यकता है।’ अय्यर ने मोदी के नेहरू पर जुबानी हमला करने को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए यह बयान दिया था। इसके बाद अय्यर को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया था।
अय्यर ने 2018 में पाकिस्तान में कहा था, ‘हज़ारों लोग जिन्हें मैं नहीं जानता, वे लोग मुझे गले लगाते हैं। जो प्यार मुझे पाकिस्तान में मिलता है, उससे ज़्यादा दुश्मनी मुझे भारत में मिलती है।’
राहुल को भी नहीं बख़्शा
राहुल गाँधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद पर नामांकन करने के बाद अय्यर ने इसकी तुलना मुग़ल शासन से कर दी थी। अय्यर ने कहा था कि जहांगीर के बाद शाहजहां राजा बने थे तब क्या चुनाव हुए थे? और क्या तब चुनाव हुए थे जब शाहजहां के बाद औरंगजेब राजा बने थे। उनके इस बयान को बीजेपी ने लपक लिया था और प्रधानमंत्री मोदी ने एक रैली में चुटकी लेते हुए राहुल के अध्यक्ष बनने पर उन्हें ‘औरंगजे़ब शासन’ कहते हुए बधाई दी थी।
शाहीन बाग़ में चल रहे प्रदर्शन के बाद दिल्ली के ही खुरेजी इलाक़े में और उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भी इस क़ानून के ख़िलाफ़ महिलाएं धरने पर बैठ गई हैं। इसके अलावा देश के कई अन्य इलाक़ों में भी इस क़ानून के ख़िलाफ़ जोरदार प्रदर्शन हो रहा है।
अपनी राय बतायें