चुनावी राज्य जम्मू-कश्मीर में क्या कांग्रेस अपने बड़े नेता गुलाम नबी आज़ाद को फ्री हैंड देगी। जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर इन दिनों एआईसीसी में मंथन चल रहा है। राज्य में पार्टी का अध्यक्ष कौन होगा, इसमें वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद की पसंद सबसे अहम होगी।
जम्मू-कश्मीर: क्या गुलाम नबी आज़ाद को फ्री हैंड देगी कांग्रेस?
- जम्मू-कश्मीर
- |
- |
- 14 Jul, 2022
जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस को अगर मजबूती से चुनाव लड़ना है तो उसे गुलाम नबी आज़ाद को आगे रखना ही होगा और उनके ही किसी समर्थक को प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाना होगा।

एआईसीसी की ओर से प्रदेश कांग्रेस के नेताओं से कहा गया है कि वे सभी मतभेदों को भुलाकर चुनाव में एकजुट होकर मैदान में जाएं। लेकिन कांग्रेस को जम्मू-कश्मीर में आज़ाद की पसंद को अहमियत देनी ही होगी।
आज़ाद समर्थकों की नाराजगी
जम्मू-कश्मीर कांग्रेस में लंबे वक्त से गुलाम नबी आज़ाद के समर्थक नाराज हैं और बड़ी संख्या में पार्टी छोड़ चुके हैं। उनकी नाराजगी प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर से थी। इन नेताओं का कहना था कि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस लोकसभा से लेकर डीडीसी, बीडीसी, पंचायत और स्थानीय निकाय चुनाव तक में हार चुकी है। ऐसे में यहां की कमान किसी वरिष्ठ नेता के हाथ में दी जानी चाहिए।