जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ की गुफा के पास शुक्रवार को बादल फट गया। इसमें अभी तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 40 लोग लापता हैं। 15 हजार लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है। बादल फटने की घटना शाम क़रीब साढ़े पांच बजे हुई। गुफा के पास से पानी का भारी बहाव हुआ। घायलों को इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया गया। घटना के बाद फिलहाल यात्रा रोक दी गई है।