सीबीआई ने जम्मू कश्मीर में शस्त्र लाइसेंस घाटाले में 40 जगहों पर छापे मारे हैं। यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के कई ज़िलों में कलेक्टरों और मजिस्ट्रेटों द्वारा कथित तौर पर अवैध रूप से क़रीब दो लाख शस्त्र लाइसेंस जारी करने से जुड़ी है। जिनके ठिकानों पर छापे मारे गए उनमें से एक श्रीनगर के पूर्व उपायुक्त शाहिद चौधरी हैं। शाहिद चौधरी ने ख़ुद इस मामले की पुष्टि की कि शनिवार को उनके सरकारी आवास की तलाशी ली गई।