पेटीएम ने सोमवार को विजय शेखर शर्मा को पेटीएम पेमेंट्स बैंक के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष और बोर्ड सदस्य के पद से हटाने की घोषणा की है। ऐसा तब हुआ है जब रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की सख्ती के बाद संकटग्रस्त कंपनी ने अपने बोर्ड में बदलाव किया है।
विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक बोर्ड से इस्तीफा दिया
- अर्थतंत्र
- |
- 26 Feb, 2024
पेटीएम में पिछले कुछ दिनों की हलचल के बीच अब एक और बड़ी ख़बर आई है। जानिए, पेटीएम पेमेंट्स बैंक बोर्ड में क्या बड़ा बदलाव हुआ है।

पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ख़िलाफ़ कार्रवाई 'गंभीर सुपरवाइजरी चिंताओं' के बाद की गई जिसमें ग्राहक की पहचान को अपर्याप्त बताया गया है। भारतीय रिज़र्व बैंक ने लगातार नियमों का अनुपालन नहीं होने और सुपरवाइजरी चिंताओं के कारण पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 15 मार्च तक अपना परिचालन बंद करने के लिए कहा है। इससे पेटीएम के शेयरों में बड़ी गिरावट आ गई है।