क्रिसिल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रम्प के व्यापार प्रतिबंधों से चीन और भारत पर सीधा प्रभाव पड़ेगा। ऐसे में चीन भारत सहित अन्य एशियाई बाजारों में आक्रामक ढंग से निर्यात को बढ़ावा दे सकता है। यानी जब चीन अपने सामान का निर्यात अमेरिकी मार्केट में नहीं कर पाएगा तो वो भारत सहित अन्य एशियाई देशों की ओर रुख करेगा।