अगर आप बेरोज़गार हैं तो क्या निकट भविष्य में आपको रोज़गार मिल सकता है? यह वह सवाल है जिसका जवाब किसी के पास नहीं है। बेरोज़गारी एक बहुत बड़ी समस्या बन कर उभरी है। और ऐसे में जल्दी ही किसी बेरोज़गार को नौकरी मिल जायेगी, इसकी गारंटी नहीं दी जा सकती है। बेरोज़गारी के जो नये आँकडे आये हैं वह और भी बड़े संकट की ओर इशारा कर रहे हैं। लॉकडाउन ख़त्म होने और अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने के शुरुआती संकेत मिलने के बावजूद दिसंबर में बेरोज़गारी की दर पिछले छह महीनों में सबसे ऊपर दर्ज की गई।
सीएमआईई: बेरोज़गारी के नये आँकड़े और भी डरावने!
- अर्थतंत्र
- |
- 6 Jan, 2021
बेरोज़गारी के जो नये आँकडे आये हैं वो और भी बड़े संकट की ओर इशारा कर रहे हैं। लॉकडाउन ख़त्म होने और अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने के शुरुआती संकेत मिलने के बावजूद दिसंबर में बेरोज़गारी की दर पिछले छह महीनों में सबसे ऊपर दर्ज की गई।

सेंटर फ़ॉर मॉनीटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) के आँकड़ों के अनुसार, दिसंबर में राष्ट्रीय बेरोज़गारी दर 9.06 प्रतिशत पर पहुँच गई। यह नवंबर में 6.51 प्रतिशत थी। इसी तरह ग्रामीण बेरोज़गारी दिसंबर में 9.15 प्रतिशत पर थी, यह नवंबर में 6.26 प्रतिशत पर थी।