नये क़िस्म के कोरोना पर यदि मौजूदा वैक्सीन बेअसर हुई तो वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण कैसे होगा? दरअसल, दक्षिण अफ्रीका में जो नये क़िस्म का कोरोना पाया गया है उसके बारे में वैज्ञानिकों को संदेह है कि मौजूदा वैक्सीन कारगर साबित नहीं होगी। ऐसे में क्या नये सिरे से वैक्सीन की ज़रूरत होगी? और जब तक नयी वैक्सीन नहीं बन जाती है तब तक क्या दुनिया भर में कोरोना का खौफ पहले जैसे हो जाएगा?