डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ़ वार से अमेरिकी अर्थव्यवस्था मज़बूत होगी या इसकी हालत बिगड़ेगी? कम से कम ट्रंप अमेरिकियों को जो सपने दिखा रहे हैं वह तो अमेरिका को फिर से महान बनाने का है, लेकिन अमेरिका को इसकी क्या क़ीमत चुकानी पड़ेगी, क्या इसका अंदेशा उनको है? यदि ऐसा होता तो टैरिफ़ वार पर लगातार वह क्या इतना मुखर होते?
ट्रंप के 'टैरिफ़ वार' का दुनिया पर असर क्या, खुद अमेरिका कितना प्रभावित होगा?
- अर्थतंत्र
- |
- |
- 18 Feb, 2025
ट्रंप के 'टैरिफ़ वार' का दुनिया और अमेरिका की अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव पड़ेगा? जानें वैश्विक व्यापार, उद्योगों और आर्थिक प्रभावों का पूरा विश्लेषण।

ट्रंप ने मंगलवार को फिर से कहा है, 'व्यापार के मामले में मैंने निष्पक्षता के उद्देश्य से यह निर्णय लिया है कि मैं जवाबी टैरिफ लगाऊंगा, जिसका मतलब है कि जो भी देश संयुक्त राज्य अमेरिका से शुल्क लेंगे, हम उनसे शुल्क लेंगे - न अधिक, न कम!' उन्होंने कहा है, 'कई वर्षों से, अमेरिका के साथ अन्य देशों द्वारा अनुचित व्यवहार किया गया है, चाहे वे मित्र हों या शत्रु। ...अब समय आ गया है कि ये देश इसे याद रखें, और हमारे साथ निष्पक्ष व्यवहार करें।'