डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ़ वार से अमेरिकी अर्थव्यवस्था मज़बूत होगी या इसकी हालत बिगड़ेगी? कम से कम ट्रंप अमेरिकियों को जो सपने दिखा रहे हैं वह तो अमेरिका को फिर से महान बनाने का है, लेकिन अमेरिका को इसकी क्या क़ीमत चुकानी पड़ेगी, क्या इसका अंदेशा उनको है? यदि ऐसा होता तो टैरिफ़ वार पर लगातार वह क्या इतना मुखर होते?