अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने अपनी भारत यात्रा के ठीक पहले कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा है कि वह भारत के साथ व्यापारिक रिश्तों में कड़ाई से बात करेंगे क्योंकि अमेरिकी उत्पादों पर सबसे ज़्यादा टैक्स भारत में ही लगते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि किसी को पसंद हो या न हो, वह अमेरिका फ़र्स्ट की नीति पर ही चलते रहेंगे।