एअरपोर्ट अथॉरिटी की कमाई बढ़ेगी
वित्त मंत्री ने दावा किया नागरिक विमानन क्षेत्र को और उदार बनाने व एअर स्पेस के उपयोग को अधिक मुक्त करने से तो फायदा होगा ही, पीपीपी पर हवाई अड्डे बनने से एअरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को 2,300 करोड़ रुपए की अतिरिक्त कमाई होगी। इसके अलावा 12 निजी हवाई अड्डों के बनने से अथॉरिटी को 1000 करोड़ रुपए मिलेंगे।वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि हवाई जहाजों के मेटींनेस, रिपेअर और ओवरहॉलिंग के काम को उदार बनाया जाएगा और देश के अंदर ही उसकी सुविधा विकसित करने को प्रोत्साहित किया जाएगा। अभी हवाई जहाज़ इस काम के लिए विदेश जाते हैं, उन्हें इस काम पर अधिक खर्च करना पड़ता है। अब यह काम देश में ही हो सकेगा। इससे उन कंपनियों को फ़ायदा होगा और उसके साथ ही सरकार को भी कमाई होगी। देश में यह कारोबार उभरेगा।
अपनी राय बतायें