कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से पूरी दुनिया के शेयर बाज़ार में खून-खच्चर मचा हुआ है। भारत के शेयर बाज़ार पर भी बहुत ही बुरा असर पड़ा है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का संवेदनशील सूचकांक सेंसेक्स दोपहर के पहले ही 2707.39 अंक टूट कर 32,990.01 अंक पर पहुँच गया। यह एक सत्र में होने वाली अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ़्टी 809.75 गिर कर 9,648.65 तक जा गिरा। दो साल में पहली बार निफ़्टी 10,000 अंक से नीचे गया है।