देश का पूंजी बाज़ार संकट में है और तमाम स्टॉक एक्सचेंज से जुड़े सूचकांक गिरते जा रहे हैं। गुरुवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदनशील सूचकांक यानी सेंसेक्स 560 अंक टूटा। नतीजतन, यह 36,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे गिरा और 35,987 अंक तक जा पहुँचा।