सख़्ती का यह कैसा विरोध! सख़्त नियम का विरोध कर रहे हैं और ख़ुद ही सड़कों पर सख़्ती करने उतर गए। कहीं-कहीं तो दबंगई भी। कोई अस्पताल जा रहा था तो ऑटो रोककर बीच रास्ते में उतार दिया। कोई ट्रेन पकड़ने जा रहा था तो वाहनों से बीच रास्ते में ही पैदल भेज दिया। कहीं हंगामा हुआ तो कहीं पर बात बिगड़ते-बिगड़ते बची। लोगों को या तो पैदल चलना पड़ा या फिर किसी तरह वाहन से जा तो पाए लेकिन ऐसे लोगों से ज़्यादा किराया वसूला गया। ओला-उबर से जाना भी महँगा रहा। यही स्थिति पूरे दिल्ली-एनसीआर में है। ऑटो, ओला-उबर बस, ट्रक यानी परिवहन वाले सरकार की सख़्ती से नाराज़ हैं। वे यातायात के नियमों में बढ़े जुर्माने का विरोध कर रहे हैं।
ट्रांसपोर्ट हड़ताल: सख़्त नियम का विरोध, हड़ताली उतरे दबंगई पर
- दिल्ली
- |
- 19 Sep, 2019
सख़्ती का यह कैसा विरोध! सख़्त नियम का विरोध कर रहे हैं और ख़ुद ही सड़कों पर सख़्ती करने उतर गए। कहीं-कहीं तो दबंगई भी।
