भारत के गाँवों में पिछले 5 साल में 4 प्रतिशत ग़रीबी बढ़ी है, यानी लगभग 3 करोड़ लोग आधिकारिक ग़रीबी रेखा से नीचे चले गए हैं। यह ऐसे समय हुआ है, जब इसी दौरान शहरी क्षेत्रों में ग़रीबी में 5 प्रतिशत की कमी हुई है।
पाँच साल में गाँवों में ग़रीबी बढ़ी 4%, और 3 करोड़ लोग हुए ग़रीब : रिपोर्ट
- अर्थतंत्र
- |
- 4 Dec, 2019
सरकार भले ही यह दावा करे कि देश की आर्थिक स्थिति बिल्कुल ठीक है, आर्थिक संकट नहीं है। पर ख़बर यह है कि 5 साल में गाँवों में ग़रीबी बढ़ी है।
