अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) ने स्वीडिश कंपनी एरिक्शन को 550 करोड़ रुपये का बकाया भुगतान ब्याज सहित कर दिया है। और इस काम में अनिल की मदद की है रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और उनके बड़े भाई मुकेश अंबानी ने। मुकेश ने ऐसा करके अनिल को जेल जाने से बचा लिया है।
कभी ख़ुशी कभी ग़म वाला रहा है अंबानी भाइयों का रिश्ता
- अर्थतंत्र
- |
- 19 Mar, 2019
पिता की मृत्यु के बाद दोनों भाइयों के बीच अरबों की संपत्ति के साम्राज्य का असली उत्तराधिकारी बनने के लिए होड़ लग गई।
