मेहुल चौकसी याद हैं? या विजय माल्या? ये वे हैं जिन्होंने बैंकों से हज़ारों करोड़ रुपये कर्ज लिए। बाद में डिफाल्टर घोषित हुए और एक दिन पता चला कि वे देश छोड़कर ही भाग गए। यानी बैंकों के हज़ारों करोड़ रुपये गए!