बांग्लादेश ने भारत को एक ऐसा ख़त लिखा है जिससे दोनों के बीच फिर से तनातनी बढ़ सकती है। ढाका ने कहा है कि उसने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को वापस भेजने के लिए दिल्ली को एक राजनयिक नोट भेजा है। बांग्लादेश के इस ख़त को एक नए हमले के रूप में देखा जा रहा है।
'शेख हसीना को वापस भेजें'- भारत को बांग्लादेश के ख़त से बढ़ेगी तनातनी?
- देश
- |
- |
- 23 Dec, 2024
क्या शेख हसीना के मुद्दे पर बांग्लादेश फिर से तनातनी के लिए तैयार है? आख़िर अंतरिम सरकार अब भारत को ख़त लिखकर हसीना को सौंपने के लिए क्यों कह रही है?

शेख हसीना 5 अगस्त से तब से भारत में निर्वासन में रह रही हैं, जब वे छात्रों के नेतृत्व वाले विरोध प्रदर्शनों के बीच देश छोड़कर भाग गई थीं। उस विरोध प्रदर्शन के बाद उनका 16 साल का शासन ख़त्म हो गया था। तख्तापलट और हसीना के भारत में आने के बाद से ही बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का रुख भारत के प्रति दोस्ताना नहीं रहा है। कई मामलों में दोनों देशों के बीच बयानबाज़ी तनातनी तक पहुँच गई। हालाँकि इस बीच राजनयिक स्तर पर बातचीत कर मुद्दों को सुलझाने की भी कोशिश की गई है। लेकिन लगता है कि मुद्दे अभी भी सुलझे नहीं हैं।