loader

इन्फ़ोसिस विवाद पर राजन ने कहा, क्या हम सरकार को राष्ट्रविरोधी कहें?

सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फ़ोसिस पर आरएसएस के मुखपत्र 'पाँचजन्य' के हमले से उठा विवाद थम नहीं रहा है।

भारतीय रिज़र्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने इन्फ़ोसिस का ज़ोरदार बचाव करते हुए सवाल उठाया है कि क्या इस आधार पर केंद्र सरकार को भी राष्ट्रविरोधी कहा जा सकता है क्योंकि कोरोना टीकाकरण में शुरू में उसका प्रदर्शन अच्छा नहीं था?

राजन 'एनडीटीवी' से बात कर रहे थे। जब उनसे इन्फ़ोसिस विवाद पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 

मुझे लगता है कि यह एकदम बेकार की बात है। क्या आप सरकार पर देशद्रोह का आरोप लगाएंगे क्योंकि टीकाकरण में इसने अच्छा काम नहीं किया? आप कहेंगे कि ग़लती हो गई और इन्सान से ग़लती होती है।


रघुराम राजन, पूर्व गवर्नर, भारतीय रिज़र्व बैंक

बता दें कि 'पाँचजन्य' के ताज़ा अंक में एक लेख छपा है, जिसमें पूछा गया है, "क्या राष्ट्र-विरोधी शक्ति इसके माध्यम से भारत के आर्थिक हितों को चोट पहुँचाने की कोशिश कर रही है?"

'पाँचजन्य' के लेख में कहा गया है कि इन्फ़ोसिस द्वारा विकसित जीएसटी और आयकर रिटर्न वेबसाइटों में गड़बड़ियों के कारण, "देश की अर्थव्यवस्था में करदाताओं के विश्वास को चोट लगी है। क्या इन्फ़ोसिस के माध्यम से राष्ट्र विरोधी ताकतें भारत के आर्थिक हितों को ठेस पहुंचाने की कोशिश कर रही हैं?"

बता दें कि इन्फ़ोसिस की वेबसाइट पर काफी समय से गड़बड़ियाँ चल रही हैं और शिकायत के बावजूद इसे ठीक नहीं किया गया है। 
ख़ास ख़बरें

जीडीपी वृद्धि

केंद्रीय बैंक के पूर्व गवर्नर ने जीडीपी में वृद्धि के दावे पर भी सवाल उठाया। उन्होंने 'एनडीटीवी' से कहा कि  कारखाना उत्पादन में हुई वृद्धि को बहुत गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए क्योंकि इसका आकलन बहुत ही निचले आधार पर किया गया था और जो वृद्धि दिख रही है, वह भी स्वाभाविक नहीं है। 

उन्होंने कहा, "क्या यह वृद्धि पूरी अर्थव्यवस्था के लिए है या अर्थव्यवस्था के किसी एक क्षेत्र के लिए है?"

उन्होंने कहा, 

औद्योगिक क्षेत्र में निश्चित तौर पर वृद्धि हुई है। लेकिन यह उच्च आय वर्ग के लोगों के इस्तेमाल में आने वाले उत्पादों के बनिस्बत मध्य व निम्न मध्य वर्ग के इस्तेमाल में आने वाले उत्पादों की है।


रघुराम राजन, पूर्व गवर्नर, भारतीय रिज़र्व बैंक

रघुराम राजन ने इसके आगे कहा, "मुझे नहीं लगता है कि जीएसटी बहुत कामयाब रहा। इससे बेहतर हो सकता था, पर आप ग़लतियों से सीखते हैं और इसका इस्तेमाल कर अपने पूर्वाग्रहों के आधार पर किसी पर हमला नहीं करते हैं।"

जीएसटी 

इस अर्थशास्त्री ने जीएसटी वसूली बढ़ने और पूंजी बाज़ार के बेहतर काम करने की भी व्याख्या की। उन्होंने कहा कि इसकी वजह यह है कि 'हम अपनी अर्थव्यवस्था को जबरन औपचारिक बना रहे हैं। हमने मझोले व छोटे उद्योगों की उस तरह मदद नहीं की, जितनी करनी चाहिए।'

उन्होंने कहा कि यह काम झटके में नहीं हो सकता है, इसके लिए हमें मझोले व छोटे उद्योगों को सहारा देकर उन्हें आगे लाना चाहिए। 

बता दें कि मासिक जीएसटी राजस्व वसूली एक लाख करोड़ रुपए से ज़्यादा हो चुकी है। इसे सरकार अर्थव्यवस्था के फिर से पटरी पर लौट आने के सबूत के रूप में पेश कर रही है। 
रघुराम राजन ने कहा कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय करों के ज़रिए राज्यों के करों का बड़ा हिस्सा ले लिया। इसका नतीजा यह है कि राज्यों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी है।

उन्होंने इस बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि 'भारत इतना बड़ा देश है कि इसका नियंत्रण केंद्र से और उस पर भी केंद्र के केंद्र से नहीं किया जा सकता है।' 

उन्होंने कहा कि आर्थिक जगत से जुड़े फ़ैसले बहुत ही देर से लिए जाते हैं। बहुत ज़्यादा लोग केंद्र से दिशा निर्देश माँगते हैं और उन्हें वे मिलते नहीं है। नतीजा यह है कि सबकुछ मानो ठहर गया है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

अर्थतंत्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें