क्या आप इस बात पर यकीन करेंगे कि जब देश में कोरोना महामारी ने अर्थव्यवस्था को बुरी तरह से तोड़ कर रख दिया है, लगभग 12 करोड़ लोगों की नौकरी चली गई, वहीं देश के सबसे धनी 100 अरबपतियों की संपत्ति में तकरीबन 13 खरब रुपए की वृद्धि हुई है?
कोरोना में 12 करोड़ बेरोज़गार, अरबपतियों की संपत्ति 13 खरब रुपये बढ़ी
- अर्थतंत्र
- |
- 25 Jan, 2021
लॉकडाउन के दौरान जहाँ लगभग 12 करोड़ लोगों की नौकरी गई, वहीं देश के सबसे धनी 100 अरबपतियों की संपत्ति में तकरीबन 13 खरब रुपए की वृद्धि हुई है।

अंतरराष्ट्रीय संस्था ऑक्सफ़ैम ने अपनी रिपोर्ट 'द इनइक्वैलिटी वायरस' में यह जानकारी दी है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना वायरस और उस वजह से हुए लॉकडाउन की वजह से जहाँ एक ओर करोड़ों लोगों का रोज़गार गया, वहीं सबसे धनी अरबपतियों की जायदाद 35 प्रतिशत बढ़ गई। इस दौरान भारत के सौ अरबपतियों की संपत्ति में 12.97 खरब रुपए का इज़ाफ़ा हुआ।