ईरानी कमान्डर कासिम सुलेमानी की अमेरिकी ड्रोन हमले में मौत से पहले से बदहाल भारतीय अर्थव्यवस्था पर एक और चोट पड़ेगी, यह तय है। कच्चे तेल की बढ़ी हुई कीमतों से भारत पर अरबों रुपये का अतिरिक्त बोझ तो पड़ेगा ही, यह तेल किससे और कितना खरीदेगा, उसे इस पर भी विचार करना होगा। भारत को कच्चे तेल खरीद की अपनी रणनीति बदलनी होगी ताकि बढ़ी हुई कीमत पर ही सही, उसे कच्चा तेल लगातार मिलता रहे।
सुलेमानी की हत्या से भारत में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें बढ़ेंगी?
- अर्थतंत्र
- |
- |
- 4 Jan, 2020

ईरानी कमान्डर कासिम सुलेमानी की अमेरिकी ड्रोन हमले में मौत से पहले से बदहाल भारतीय अर्थव्यवस्था पर एक और चोट पड़ेगी, यह तय है। यह संकट बजट के ठीक पहले आ रहा है।