आर्थिक मोर्चे पर मुश्किल दौर का सामना कर रही सरकार ने जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले कॉरपोरेट घरानों के लिए राहत की घोषणा की है। जीएसटी का वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कार्पोरेट कंपनियों के लिए बिना किसी छूट के इनकम टैक्स 22% रहेगा। वहीं, सरचार्ज और सेस के साथ टैक्स 25.17% टैक्स लगेगा। उन्होंने कहा कि टैक्स रेट को कम करने का ऑर्डिनेंस पास कर दिया गया है। निर्मला ने कहा कि घरेलू कंपनियों के लिए कार्पोरेट टैक्स घटाने का प्रस्ताव रखा गया है। बता दें कि गोवा में जीएसटी काउंसिल की 37वीं बैठक भी चल रही है।
बदहाल अर्थवस्था को पटरी पर लाने की कोशिश, कॉरपोरेट टैक्स किया 25%
- अर्थतंत्र
- |
- 20 Sep, 2019
आर्थिक मोर्चे पर मुश्किल दौर का सामना कर रही सरकार ने जीएसटी की बैठक से पहले कॉरपोरेट टैक्स में कटौती की घोषणा की है।
