बलात्कार मामले में गिरफ़्तार बीजेपी के पूर्व सांसद चिन्मयानंद को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया। इससे पहले मेडिकल जाँच के बाद भारी सुरक्षा में उन्हें कोर्ट में ले जाया गया था। गिरफ़्तारी के तुरंत बाद ही मेडिकल जाँच के लिए उन्हें शाहजहाँपुर अस्पताल ले जाया गया था। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गठित स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम यानी एसआईटी इस मामले की जाँच कर रही है। शीर्ष अदालत ने इलाहाबाद हाई कोर्ट को इस मामले की निगरानी करने को कहा है। चिन्मयानंद से पुलिस ने 12 सितंबर को क़रीब सात घंटे पूछताछ की थी।