मुकेश अंबानी जल्दी में हैं। देश ही नहीं, दुनिया के सबसे अमीर इंसानों में शुमार मुकेश अंबानी चाहते हैं कि रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की कमान अब जल्दी से जल्दी अगली पीढ़ी के हाथों में सौंप दी जाए।

एशिया के सबसे धनी व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने यह संकेत क्यों दिया है कि वे जल्द ही सक्सेशन प्लान का एलान करेंगे?
यह पहला मौका है जब मुकेश अंबानी ने कारोबारी विरासत या अपने सक्सेशन प्लान पर कोई बात कही है। लेकिन जितना उन्होंने कहा है वह समझने वालों के लिए काफी है।
मुकेश की उम्र अभी महज 64 साल है। लेकिन ऐसा लगता है कि वे कारोबार और परिवार के बारे में वे ग़लतियाँ नहीं दोहराना चाहते जो उनके पिता धीरूभाई अंबानी से हुईं।