loader

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की कमान जल्द ही अगली पीढ़ी के हाथों में?

मुकेश अंबानी जल्दी में हैं। देश ही नहीं, दुनिया के सबसे अमीर इंसानों में शुमार मुकेश अंबानी चाहते हैं कि रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की कमान अब जल्दी से जल्दी अगली पीढ़ी के हाथों में सौंप दी जाए।

यह पहला मौका है जब मुकेश अंबानी ने कारोबारी विरासत या अपने सक्सेशन प्लान पर कोई बात कही है। लेकिन जितना उन्होंने कहा है वह समझने वालों के लिए काफी है।

मुकेश की उम्र अभी महज 64 साल है। लेकिन ऐसा लगता है कि वे कारोबार और परिवार के बारे में वे ग़लतियाँ नहीं दोहराना चाहते जो उनके पिता धीरूभाई अंबानी से हुईं।

धीरूभाई ने छोटे से कारोबार से शुरू करके रिलायंस को देश की सबसे बड़ी कंपनी बनाया। लेकिन उनके निधन के बाद दोनों बेटों में कारोबार के मालिकाने को लेकर जो विवाद हुआ, वह कारोबारी संपत्ति के झगड़े की एक मिसाल है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज में नेतृत्व परिवर्तन

28 दिसंबर को धीरूभाई की जयंती का दिन रिलायंस समूह में फैमिली डे या परिवार दिवस के रूप में मनाया जाता है। पिछले दो साल से यह ऑनलाइन ही हो रहा है।

इसी आयोजन में मुकेश अंबानी ने कंपनी के कारोबार और भविष्य पर बात करते हुए यह साफ साफ कह दिया कि रिलायंस में अब एक बहुत बड़ा बदलाव चल रहा है, जिसमें समूह का नेतृत्व उनकी पीढ़ी के बुजुर्गों के हाथों से निकलकर नई पीढ़ी के नौजवान नेतृत्व के हाथों में जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि यह काम और तेजी से हो। यही नहीं उन्होंने यह भी कहा, 

सभी बुजुर्गों को -जिनमें मैं भी शामिल हूँ- अब नई पीढ़ी के बेहद हुनरमंद, अत्यंत समर्पित और अविश्वसनीय क्षमता वाले नौजवान नेतृत्व को स्वीकार कर लेना चाहिए।


मुकेश अंबानी, अध्यक्ष, रिलायंस इंडस्ट्रीज

मुकेश अंबानी ने कहा कि अब रिलायंस में संगठन के तौर पर एक ऐसी संस्कृति की ज़रूरत है जो किसी के होने या न होने के बावजूद चलती रहे। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें इस बात में कोई शक नहीं है कि आकाश, इशा और अनंत कंपनी को और नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगे। 

मुकेश अंबानी के इस संदेश में बहुत कुछ पढ़ा जा सकता है। हालांकि लोग यह मान रहे हैं कि मुकेश रिटायर होने के संकेत दे रहे हैं। 

जिसने भी मुकेश अंबानी को थोड़ा भी समझा है उसे यह पता होगा कि वे रिटायर होने के बारे में सोच भी नहीं सकते। तो फिर यह बयान क्यों?

वसीयत करेंगे?

इसकी सबसे बड़ी वजह तो उनके परिवार के भीतर ही है। जिस अंदाज में धीरूभाई की मौत के कुछ ही साल में समूह का बँटवारा हुआ तब भी यह सवाल बड़े पैमाने पर उठा था कि इतनी दूर की सोचनेवाले धीरूभाई ने यह क्यों नहीं सोचा कि वो अपनी वसीयत करें या उनके न रहने पर कारोबार और परिवार का रिश्ता साफ करने का इंतजाम करें।

साफ है कि अनिल अंबानी के साथ कारोबार के बँटवारे के वक्त और उसके बाद भी मुकेश के दिमाग में यह बात रही होगी कि किसी अनहोनी की स्थिति में फिर ऐसी नौबत न आए। 

धीरूभाई का निधन जुलाई 2002 में लगभग सत्तर साल की उम्र में हुआ था। इसके लगभग दो साल बाद ही यह बात आम हो गई कि संपत्ति को लेकर उनके बेटों मुकेश और अनिल के बीच विवाद चल रहा है। लंबी मशक्कत के बाद संपत्ति का बंटवारा हुआ। हालांकि उसके बाद अनिल अंबानी के हिस्से में गई कंपनियां धीरे धीरे बर्बादी की तरफ ही बढ़ती गईं। लेकिन मुकेश के मन में यह चिंता तो बनी ही रही कि कारोबार का भविष्य कैसे सुरक्षित किया जाए। 

mukesh ambani hints at reliance industries succesion plan - Satya Hindi
मुकेश अंबानी के साथ नीता, इशा, आकाश व अनंत

रिलायंस में भविष्य की तैयारी?

पिछले कुछ समय से यह चर्चाएं बाज़ार में गर्म थीं कि रिलायंस समूह में भविष्य की तैयारी चल रही है। पिछली सालाना आम सभा में हुए एलानों को भी इसी का हिस्सा माना गया जिसमें कंपनी के कारोबार को चार अलग अलग हिस्सों में बाँटकर दिखाया गया। 

चर्चा यह भी है कि अब समूह एक होल्डिंग कंपनी वाला ढाँचा अपना सकता है, जिसमें कारोबार अलग अलग कंपनियों के बीच बँट जाएगा और उन सबका मालिकाना एक होल्डिंग कंपनी के पास होगा जिसमें परिवार के सदस्यों की हिस्सेदारी और उनका नियंत्रण बना रहेगा।

प्रोफ़ेशनल मैनेजर

इस रास्ते से कारोबार चलाने का काम प्रोफेशनल मैनेजरों को सौंपा जा सकता है और परिवार की पकड़ भी बरक़रार रहती है। 

मुकेश अंबानी के बयान में एक और मार्के की बात यह है कि उन्होंने अपने बेटे आकाश और अनंत के साथ ही बेटी इशा के नाम को भी पूरी तवज्जो दी है। इसका अर्थ साफ है कि वे बेटी और बेटे में भेद न करके तीनों को अपने वारिस की तरह देख रहे हैं।

दूसरी बात उन्होंने अपनी पीढ़ी के लीडरों को जो संदेश दिया है उसका एक साफ मतलब यह भी हो सकता है कि अब तक रिलायंस समूह में परिवार के बाहर के जो लोग मठाधीश की तरह देखे जाते थे शायद उनके दिन अब लदनेवाले हैं। उनकी जगह अब बच्चों के विश्वासपात्र कुछ नए लोग सामने आते दिखाई पड़ सकते हैं। 

mukesh ambani hints at reliance industries succesion plan - Satya Hindi
अनिल अंबानी
आगे क्या होगा यह तो तभी पता चलेगा जब मुकेश अंबानी की इस योजना का पूरा खाका सामने आएगा, लेकिन रिलायंस के शेयर धारकों के लिए यह राहत की ख़बर ही है कि मुकेश अँबानी अपनी कंपनी में विरासत या सक्सेशन की योजना पर न सिर्फ काम कर रहे हैं बल्कि उसे रफ्तार भी देना चाहते हैं। 
(बीबीसी हिन्दी से साभार)
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
आलोक जोशी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

अर्थतंत्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें