अडानी समूह की कंपनियों के शेयर शुक्रवार को फिर गिरे। हालाँकि कुछ कंपनियों की स्थिति सुधरी भी। गुरुवार को तो पूरे समूह के शेयरों में भारी गिरावट आई थी। जबकि उससे पहले कुछ दिनों तक अडानी के सभी शेयरों की क़ीमतें सुधरती दिख रही थीं। तो सवाल है कि गुरुवार को आख़िर ऐसा क्या हो गया था? दरअसल, गुरुवार को एमएससीआई यानी मॉर्गन स्टेनली कैपिटल इंटरनेशनल की रिपोर्ट आई थी। उसने कहा था कि वह अडानी समूह की कुछ कंपनियों के शेयरों के फ्री-फ्लोट की स्थिति की समीक्षा करेगा और उन्हें सूचकांक में रहने देने को लेकर भी विचार करेगा।