एक तिहाई से ज़्यादा स्व रोज़गार, लघु और मध्यम व्यवसाय अब रिकवरी की स्थिति में नहीं हैं। ये बंद होने के कगार पर हैं। ऑल इंडिया मैन्युफ़ैक्चरर्स एसोसिएशन (एआईएमओ) के 9 अन्य उद्योग संगठनों के साथ मिलकर किए गए हालिया सर्वे में यह बात सामने आई है। यह सर्वे अंग्रेजी अख़बार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ में छपा है।
एक तिहाई से ज़्यादा छोटे और मध्यम व्यवसाय बंद होने के कगार पर: सर्वे
- अर्थतंत्र
- |
- 2 Jun, 2020
एक तिहाई से ज़्यादा स्व रोज़गार, लघु और मध्यम व्यवसाय अब रिकवरी की स्थिति में नहीं हैं। ये बंद होने के कगार पर हैं।

एआईएमओ ने अपने सर्वे में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई), स्व रोज़गार करने वाले, कॉरपोरेट कंपनियों के सीईओ और कर्मचारियों से बात की है। यह ऑनलाइन सर्वे 24 से 30 मई के बीच किया गया और इसमें 46,525 लोगों से उनकी राय ली गई।