क्या आपको पता है कि दुनिया में घरेलू गैस सबसे महंगी कहाँ मिल रही है? यदि आप एक अनुमान के आधार पर भी भारत कह दें तो आप ग़लत नहीं होंगे! दरअसल, मुद्रा की क्रय शक्ति के आधार पर तुलना करें तो भारत में घरेलू गैस यानी एलपीजी सबसे महंगी है।