कंगाली में आटा गीला। महंगाई के बीच आम लोगों की यही हालत हो गई लगती है। खाने का तेल महंगा होने के बाद अब रसोई की सबसे अहम चीजों में से एक रसोई गैस के दाम बढ़ गए हैं। ग़ैर अनुदानित गैस की क़ीमत 25.50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाई गई है। डीजल-पेट्रोल के रिकॉर्ड दाम को तो लोग पहले से ही चुका रहे हैं। अभी क़रीब एक पखवाड़े पहले ही रिपोर्ट आई थी कि मई में थोक महंगाई दर रिकॉर्ड 12.94 फ़ीसदी पर पहुँच गई है। महंगाई की ऐसी हालत तब है जब कोरोना संकट के बीच लोगों की आमदनी घटने और नौकरियाँ ख़त्म होने की ख़बरें हैं।