छोटे व्यापार के लिए केंद्र सरकार ने जो क़र्ज़ के पैकेज की घोषणा की है उसमें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ यानी आरएसएस से जुड़े संगठन को ही गड़बड़ियाँ दिखने लगी हैं। आरएसएस से जुड़े लघु उद्योग भारती ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से कहा है कि निजी बैंक माइक्रो, छोटे और मध्यम उद्योगों यानी एमएसएमई के लिए 3 लाख करोड़ की क्रेडिट स्कीम को शुरू करने में देरी कर रहे हैं। इसने यह भी कहा है कि सरकारी बैंक भी कुछ ज़्यादा ही जानकारी माँग रहे हैं।
आरएसएस के संगठन ने कहा- छोटे व्यापार के लिए केंद्र के क़र्ज़ पैकेज में देरी
- अर्थतंत्र
- |
- 9 Jun, 2020
छोटे व्यापार के लिए केंद्र सरकार ने जो क़र्ज़ के पैकेज की घोषणा की है उसमें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ यानी आरएसएस से जुड़े संगठन को ही गड़बड़ियाँ दिखने लगी हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लघु उद्योग भारती के महासचिव गोविंद लेले को फ़ीडबैक लेने के लिए बुलाया था। उन्होंने मुलाक़ात के दौरान एमएसएमई क्षेत्र के लिए 3 लाख करोड़ रुपये की आपात ऋण सुविधा गारंटी योजना यानी ईसीएलजीएस पर प्रतिक्रिया माँगी थी।