भविष्य निधि यनी प्रॉविडेंट फंड (पीएफ़) में निवेश करने वालों के लिए बुरी ख़बर है। उन्हें ब्याज की पूरी रकम एक बार में नहीं मिलेगी। इस पर सरकार 8.5 प्रतिशत की दर से ब्याज देती है। वह इसका 8.15 प्रतिशत तो अभी दे देगी, पर बाकी का 0.35 प्रतिशत दिसंबर के अंत तक देगी। इसका असर यह होगा कि कोई यदि अभी पीएफ़ से पैसा निकालता है तो उसे ब्याज का यह हिस्सा 31 दिसंबर तक मिलेगा।