महाराष्ट्र सरकार और कंगना रनौत के बीच शुरू हुआ घमासान अब राजभवन तक पहुंच गया है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) द्वारा कंगना के ऑफ़िस में तोड़फोड़ करने पर नाराज़गी जताई है। इससे लगता है कि यह विवाद यहीं ख़त्म होने वाला नहीं है क्योंकि राज्यपाल का इस मामले में बीच में आना विवाद के बढ़ने के संकेत देता है। ऐसा इसलिए क्योंकि राज्यपाल और मुख्यमंत्री के रिश्ते अच्छे नहीं रहे हैं और इसलिए भी कि बीजेपी नेताओं का खुलकर समर्थन मिलने के बाद अब राज्यपाल का भी साथ कंगना को मिलता दिख रहा है।