राज्यसभा के पूर्व सांसद जवाहर सरकार का कहना है कि सांसद के रूप में लिखे गए उनके आखिरी पत्रों में से एक के जवाब में वित्त राज्य मंत्री ने आखिरकार पुष्टि कर दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले 10 वर्षों के दौरान 16.11 लाख करोड़ रुपये बैंकों ने माफ कर दिए। हमारे सामने पहली बार पूरी तस्वीर सामने आई है। हालांकि इस पर कई वर्षों से नज़र रखी जा रही थी। लेकिन गुप्त जानकारी आंशिक तौर पर बाहर आती थी। जो अक्सर प्रकट करने की बजाय छिपाती ज्यादा है।