एक दिन पहले खुदरा महंगाई में मामूली कमी आने की ख़बर के बाद अब मंगलवार को थोक महंगाई की झटका देने वाली रिपोर्ट आई है। सरकारी आँकड़ों के अनुसार ही देश में मई महीने में थोक महंगाई रिकॉर्ड 15.88% पर पहुँच गई है। अप्रैल में यह 15.08% थी। यह लगातार 14वां महीना है जिसमें थोक महंगाई दोहरे अंक में बनी हुई है और लगातार बढ़ती जा रही है।