केंद्र सरकार जब किसान कानून की खामियाँ स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है और कृषि मंत्री कह चुके हैं कि विपक्ष ने उन्हें कृषि कानून में कुछ ग़लत नहीं बताया है, तब नोटबंदी और जीएसटी के फायदों की बात कोई नहीं कर रहा है। यह भी नहीं कहा जा रहा है कि इस सरकार के फ़ैसले ऐसे ही हैं और नोटबंदी, जीएसटी से देश की अर्थव्यवस्था ख़राब हुई है। पर उसे दूर करने की बजाय कृषि कानून ले आया गया और उसकी खामी बताने तथा किसानों के भारी व लंबे विरोध के बावजूद उनकी नहीं सुनी जा रही है।
जीएसटी वसूली बढ़ने का ढिंढोरा, राज्यों की हिस्सेदारी कम होने पर चुप्पी
- अर्थतंत्र
- |
- |
- 9 Mar, 2021

केंद्र सरकार वसूली बढ़ने का ढिढोरा तो पीट रही है पर राज्यों का हिस्सा कम हो रहा है यह नहीं बता रही है। वसूली बढ़ने के दावों पर बात नहीं करने के लिए इतना भर ही कम नहीं है।
दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे है जबकि मध्य प्रदेश में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पद के लिए हुई भर्ती परीक्षा विवादों में है। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) द्वारा आयोजित परीक्षा की आंसरशीट सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हुई तो पता चला कि मेरिट में आने वाले सभी अभ्यर्थी राज्य के एक ही ज़िले के हैं। मामले की जाँच कराने के निर्देश दिए हैं।