ऐसी खबरें हैं कि जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक में न्यूनतम टैक्स स्लैब को 5 फीसद से बढ़ाकर 8 फीसद किया जा सकता है। इस खबर के सामने आने के बाद से यह चिंता साफ दिख रही है कि देश में महंगाई और बढ़ सकती है।
राज्यों के वित्त मंत्रालय का एक पैनल इस संबंध में महीने के अंत तक अपनी रिपोर्ट पेश कर सकता है। इस रिपोर्ट में राजस्व को बढ़ाए जाने के लिए सबसे न्यूनतम टैक्स स्लैब में बढ़ोतरी किए जाने जैसे सुझाव शामिल किए गए हैं।
बढ़ सकती है GST की न्यूनतम दर, ऐसा हुआ तो महंगाई और बढ़ेगी
- अर्थतंत्र
- |
- 7 Mar, 2022
न्यूनतम टैक्स स्लैब अगर 5 फीसद से बढ़कर 8 फीसद हुआ तो सरकार तो इससे हर साल डेढ़ लाख करोड़ रुपए का अतिरिक्त राजस्व हासिल कर लेगी लेकिन जनता पर इसकी जोरदार मार पड़ेगी।

भारत में अभी जीएसटी के चार स्लैब हैं। ये 5, 12, 18 और 28 फीसद हैं। जो जरूरी सामान हैं या तो वे जीएसटी के स्लैब से बाहर हैं या फिर वे न्यूनतम टैक्स स्लैब के दायरे में आते हैं। जबकि लग्जरी आइट्मस के लिए बड़ी दर वाले टैक्स स्लैब हैं।