दुनिया के महान टेस्ट क्रिकेटरों में से एक शेन वार्न का निधन प्राकृतिक कारणों से हुआ था। थाई पुलिस ने शव की परीक्षण रिपोर्ट का हवाला देते हुए सोमवार को यह कहा है। शेन वार्न शुक्रवार को कोह समुई के थाई द्वीप पर एक लक्जरी विला में बेहोश पाए गए थे। बाद में उनका निधन हो गया था।