निवेशक बैंक गोल्डमैन सैक्स ने एक रिपोर्ट में कहा है कि भारत के 2075 तक जापान, जर्मनी और संयुक्त राज्य अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का अनुमान है। भारत वर्तमान में दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। यानी आज से पचास साल बाद भारत की अर्थव्यवस्था चीन को छोड़कर बाक़ी सभी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं को पीछे छोड़ चुकी होगी।