2014 के लोकसभा चुनाव से पहले पेट्रोल-डीजल की क़ीमतों को लेकर तत्कालीन यूपीए सरकार पर बरसने वाली बीजेपी के राज में ईंधन के दाम आसमान छू रहे हैं। गुरूवार को मुंबई में पेट्रोल 90.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.07 रुपये प्रति लीटर की क़ीमत पर बिका। जबकि दिल्ली में पेट्रोल 84.20 रुपये और डीजल 74.38 रुपये प्रति लीटर की क़ीमत पर बिका। राजधानी में पेट्रोल की ये अब तक सबसे ज़्यादा क़ीमत है। गुरूवार को दिल्ली में पेट्रोल की क़ीमत में 23 पैसे और डीजल की क़ीमत में 26 पैसे की बढ़ोतरी की गई।
दिल्ली में पेट्रोल की क़ीमतें आसमान पर, डीजल भी महंगा
- अर्थतंत्र
- |
- 7 Jan, 2021
2014 के लोकसभा चुनाव से पहले पेट्रोल-डीजल की क़ीमतों को लेकर तत्कालीन यूपीए सरकार पर बरसने वाली बीजेपी के राज में ईंधन के दाम आसमान छू रहे हैं।

इससे पहले दिल्ली में 4 अक्टूबर, 2018 को पेट्रोल 84 रुपये और डीजल 75.45 रुपये प्रति लीटर तक पहुंचा था। मुंबई में 4 अक्टूबर, 2018 को पेट्रोल की क़ीमत 91.34 रुपये प्रति लीटर तक पहुंची थी, जो सबसे ज़्यादा थी।