दुनिया के निवेशकों का नरेंद्र मोदी पर से भरोसा उठता जा रहा है। यह इससे समझा जा सकता है कि जून से अगस्त के तिमाही में विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाज़ार से लगभग 4.50 अरब डॉलर निकाल लिए हैं। ये वही लोग हैं, जिन्होंने भारतीय शेयर बाज़ार में 45 अरब डॉलर का निवेश किया था।
मोदी से निराश विदेशी निवेशक शेयर बाज़ार से खींच रहे हैं हाथ
- अर्थतंत्र
- |
- 18 Sep, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस समय अमेरिका जाकर निवेशकों से मिलने और उन्हें निवेश के लिए रिझाने की कोशिश कर रहे हैं, विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाज़ार से पैसे निकालना शुरू कर दिया है।
