भारत की अर्थव्यवस्था एक तो पहले से ही बुरे दौर में थी और अब कोरोना वायरस और लॉकडाउन ने स्थिति और ख़राब कर दी है। मार्च महीने में निर्यात में 34.57 फ़ीसदी की कमी आई है। विशेषज्ञों ने इसे हाल के समय में एक रिकॉर्ड कमी बताई है। निर्यात में कमी आने का मतलब है कि पहले दूसरे देशों को हम जितना सामान बेच पाते थे उसमें कमी आ गई है।
कोरोना-लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था और बुरे दौर में, मार्च में निर्यात 34 फ़ीसदी गिरा
- अर्थतंत्र
- |
- 16 Apr, 2020
भारत की अर्थव्यवस्था एक तो पहले से ही बुरे दौर में थी और अब कोरोना वायरस और लॉकडाउन ने स्थिति और ख़राब कर दी है। मार्च महीने में निर्यात में 34.57 फ़ीसदी की कमी आई है।

दिसंबर महीने में कोरोना वायरस का पहला मामला आने के बाद जब जनवरी में यह दुनिया भर में फैलना शुरू हुआ तो पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था इससे प्रभावित हुई। हालाँकि शुरुआत में चीन के साथ ही दूसरे देशों का व्यापार ज़्यादा प्रभावित हुआ था क्योंकि तब चीन का वुहान शहर ही इस वायरस महामारी का केंद्र था और दूसरे देशों में कुछ मामले ही आए थे। लेकिन बाद में फ़रवरी और मार्च में इसने भारत सहित दुनिया के दूसरे देशों में ज़ोर पकड़ा और कई देशों में लॉकडाउन की घोषणा करनी पड़ी। और इसी कारण इन देशों के बीच भी आपसी व्यापार काफ़ी ज़्यादा प्रभावित हुआ। कोरोना के कारण वैश्विक मंदी आ गई। माना तो यह भी जा रहा है कि यह इसलिए हुआ है क्योंकि कोरोना की वजह से सप्लाई चेन यानी आपूर्ति करने की प्रक्रिया बाधित हुई है। जब एक जगह से दूसरी जगह सामान ले जाने में दिक्कतें आईं तो व्यापार का प्रभावित होना तो लाजिमी था।